कुत्तों की दिव्य दृष्टि होने का तात्पर्य उनकी पहचान शक्ति से है। अगर आप अंधेरी रात में कहीं से आ रहे हैं आप कुछ बोले या न बोले , चुपचाप भी आ रहे हैं तो भी आपका कुत्ता आपको पहचान जायेगा , लेकिन आपकी जगह कोई बाहरी व्यक्ति हो तो उसे भोंकने लगेगा। यह उसकी पहचान शक्ति ही है। कुत्तो में सूँघकर पहचानने की अदभुत छमता होती है कुत्तो की इन्हीं छमता के कारण जासूसी विभाग में पहचान करने के लिए विशेष किस्म के ट्रेंड कुत्ते रखे जाते हैं जो अपराधी को उनके पद - चिह्नों का पीछा करते हुए उन तक पहुँच जाते हैं जबकि वह अपराधी को जाते हुए नहीं देखे होते। यह उनकी ' दिव्य दृष्टि 'का कमाल होता है। ऐसी दृष्टि हम मनुष्य के पास नहीं होती।
0 Comments